ब्रह्मविद्या विहंगम योग

आज भोजपुर में भव्य भूमि पूजन, वैदिक हवन-यज्ञ एवं होली मिलन समारोह

भोजपुर: धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजनों की श्रृंखला में भोजपुर जिले के सेमराँव आश्रम में भूमि पूजन, वैदिक हवन-यज्ञ एवं होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह पावन अनुष्ठान आज 13 मार्च 2025 (गुरुवार) को संपन्न होगा।

इस शुभ अवसर पर सुपूज्य संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज का पावन संरक्षण प्राप्त होगा। साथ ही, श्री ददन सिंह जी (प्रधान परामर्शक) और श्री भूपेंद्र राय (समन्वयक, बिहार) जैसे प्रमुख व्यक्तित्वों की गरिमामयी उपस्थिति इस आयोजन को और अधिक भव्य बनाएगी।

इस कार्यक्रम में वैदिक हवन-यज्ञ के माध्यम से धार्मिक अनुष्ठान होंगे, जिससे आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होगा। इसके अलावा, होली मिलन समारोह का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें भक्तगण आपसी प्रेम, सौहार्द और आध्यात्मिक उल्लास के रंग में रंगेंगे।

भोजपुर संत समाज, आरा (बिहार) के तत्वावधान में होने वाले इस भव्य आयोजन में संत-महात्माओं, श्रद्धालुओं और भक्तों की बड़ी संख्या में सहभागिता रहेगी।

यह आयोजन न केवल धर्म और संस्कृति के प्रचार-प्रसार में मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि समाज में सौहार्द और एकता को भी मजबूती प्रदान करेगा।

Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts