PM

राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया स्मरणोत्सव का भव्य शुभारंभ

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम आज ऐतिहासिक राष्ट्रीय गर्व का साक्षी बना, जब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य स्मरणोत्सव समारोह का आयोजन किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रगीत की इस गौरवशाली यात्रा को श्रद्धांजलि देते हुए वर्षभर चलने वाले ‘वंदे मातरम्@150’ स्मरणोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने विशेष स्मारक सिक्का और डाक टिकट का लोकार्पण किया, जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम की उस अदम्य चेतना का प्रतीक है जिसने देशवासियों को एकता, संकल्प और स्वाभिमान के सूत्र में बांधा।

प्रधानमंत्री जी ने इस अवसर पर ‘vandemataram150.in’ वेबसाइट का भी शुभारंभ किया, जिसे उन्होंने जनसहभागिता के एक नए डिजिटल आंदोलन के रूप में वर्णित किया। यह मंच प्रत्येक नागरिक को अपनी आवाज़ में ‘वंदे मातरम्’ गाकर इस अमर राष्ट्रीय गीत की विरासत से जुड़ने का अवसर प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा कि यह पहल केवल एक स्मरणोत्सव नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के हृदय में राष्ट्रप्रेम की भावना को और प्रखर बनाने का संकल्प है।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, दिल्ली के उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना सहित अनेक गणमान्य अतिथि, कलाकार और युवा प्रतिनिधि उपस्थित रहे। समारोह में देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों ने माहौल को गरिमा और गौरव से भर दिया।

Recent Posts