राजद चुनाव प्रचार

1 post

barhara-rjd-ticket-lalu-yadav-rambabu-singh.jpg

बड़हरा से लालू यादव ने दिया रामबाबू सिंह को टिकट, किन्नरों ने ढोलक की थाप पर किया स्वागत — क्षेत्र में जश्न का माहौल

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बड़हरा सीट से राजद ने अशोक कुमार सिंह उर्फ रामबाबू सिंह को अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया। लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी सिंबल सौंपा, जिसके बाद क्षेत्र में जश्न का माहौल है। किन्नरों ने ढोलक की थाप पर स्वागत किया, वहीं रामबाबू सिंह ने कहा कि यह टिकट जनता के विश्वास का प्रतीक है और अब हर गांव तक राजद की नीति और विकास का संदेश पहुंचाया जाएगा।