आरा, कायस्थ क्रांतिकारी विचार मंच, भोजपुरी के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह भव्य आयोजन कतीरा स्थित मंगलम उत्सव पैलेस में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष रवीश श्रीवास्तव ने की, जबकि संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला सचिव सचिन सिन्हा ने किया।
स्वागत और सम्मान
समारोह का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। आयोजन मंडल की ओर से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों, अधिवक्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और खिलाड़ियों को ‘स्वामी विवेकानंद सम्मान’ प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र, और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि का संबोधन
समारोह के मुख्य अतिथि एस. सी. श्रीवास्तव (आरआरबी अध्यक्ष) ने स्वामी विवेकानंद के विचारों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन पूरी मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात कर देश और समाज के नवनिर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

विशिष्ट अतिथियों का योगदान
मुख्य स्वास्थ्य निदेशक (पूर्व मध्य रेलवे) डॉ. आरके वर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन आदर्श है और युवाओं को उनके चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए। अन्य विशिष्ट अतिथियों, जैसे जिला पार्षद धनंजय यादव, प्रो. नंद जी दुबे, पूर्व मेयर रूबी तिवारी, और रजिस्ट्रार डॉ. रणविजय कुमार ने भी स्वामी विवेकानंद के विचारों और उनकी प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे।
समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का समापन अधिवक्ता आशुतोष पांडे के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर डॉक्टर सतीश चंद्र सिन्हा, सच्चिदानंद रचना चक्र के संयोजक विनय श्रीवास्तव, पत्रकार नरेंद्र सिंह, क्रिकेटर परमजीत सिंह, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित यह कार्यक्रम प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक रहा, जिसमें युवाओं को उनके विचारों और आदर्शों से सीखने की प्रेरणा दी गई।