Operation Sindoor

साथ हैं तो आचरण में दिखे – सुधांशु त्रिवेदी का कांग्रेस पर तीखा प्रहार

नई दिल्ली। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान विपक्ष के बयानों को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यदि कांग्रेस सच में सरकार और देश के साथ खड़ी है, तो यह मनसा, वाचा और कर्मणा – तीनों स्तरों पर परिलक्षित होना चाहिए।

उन्होंने कहा, “विपक्षी दल और कांग्रेस पार्टी यह कहते हैं कि वे सरकार के साथ हैं, तो यह उनके आचरण में भी दिखाई देना चाहिए। यदि आप साथ हैं, तो मन से, वाणी से और कर्म से साथ दिखना चाहिए।”

डॉ. त्रिवेदी ने कांग्रेस पर दोहरा व्यवहार अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि, “जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चल रहा है, उस दौरान सवाल उठाना नियत पर संदेह उत्पन्न करता है। यह युद्धविराम नहीं है, बल्कि एक ऑपरेशनल ब्रेक है – एक अल्पविराम। ऐसे में बीच ऑपरेशन कोई सवाल उठाना अनुचित है।”

उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक अभियान पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक किसी भी प्रकार की बहस या राजनीतिक बयानबाजी से बचा जाना चाहिए।

“पूर्णविराम के बाद यदि कोई विचार आता है या संसद में चर्चा की मांग होती है, तो वह स्वाभाविक मानी जाएगी। लेकिन ऑपरेशन के दौरान इस तरह के बयान यह सवाल उठाते हैं कि कांग्रेस का समर्थन मुख है या मुखौटा?” – सुधांशु त्रिवेदी

भाजपा प्रवक्ता ने यह भी जोड़ा कि देश के प्रति ईमानदारी केवल कहने से नहीं, व्यवहार से सिद्ध होती है। उन्होंने विपक्ष से अपील की कि इस संवेदनशील समय में राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर एकजुटता दिखाएं।

Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS