पैसा, सत्ता, जाति और धर्म के प्रभाव से मुक्त पत्रकारिता करें – देवानंद सिन्हा
औरंगाबाद (महाराष्ट्र): इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सातवें अंतरराष्ट्रीय पत्रकार पुरस्कार समारोह, सम्मेलन और चर्चा सत्र का आयोजन मौलाना आजाद रिसर्च सेंटर सभागार, औरंगाबाद (छत्रपति संभाजी नगर), महाराष्ट्र में हुआ। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के सैकड़ों पत्रकारों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने महाराष्ट्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने पत्रकार सुरक्षा कानून तो बनाया है, लेकिन इसका वास्तविक लाभ पत्रकारों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ माने जाते हैं, लेकिन आज भी उन्हें अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन इस कानून के प्रभावी कार्यान्वयन और पत्रकारों के हक की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक जारी रखेगा।
उन्होंने मांग की कि महाराष्ट्र सरकार विधान परिषद में शिक्षक मतदाता क्षेत्र की तर्ज पर पत्रकारों के लिए अलग मतदाता क्षेत्र बनाए ताकि उनके मुद्दों को सदन में उठाया जा सके और समाधान के लिए प्रयास किए जा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों को सकारात्मक और सूचनात्मक पत्रकारिता पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। शब्दों की अपनी शक्ति होती है, इसलिए पत्रकारों को अपनी भाषा और लेखनी पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
विशेष अतिथि और इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष देवानंद सिन्हा ने कहा कि पत्रकारिता को पैसा, सत्ता, जाति और धर्म के प्रभाव से मुक्त रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता ही लोकतंत्र की असली ताकत है।
सम्मेलन में उपस्थित प्रमुख हस्तियां:
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मराठवाड़ा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ताबीश ने की, जबकि संचालन प्रदेश महासचिव मिर्जा शफीक बेग ने किया। आयोजन समिति के संयोजक मोहम्मद ताबीश ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पत्रकारों को ‘आचार्य बाळशास्त्री जांभेकर पुरस्कार’ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव मधु सिन्हा, नेपाल के वरिष्ठ पत्रकार इस्तेयाक आलम, चंदन महतो, प्रेम स्वरूप श्रीवास्तव, शेख जाकिर हुसैन (विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष), सैयद अनवर अली (राज्य संगठन मंत्री), सलीम मोहम्मद कुरैशी (पालघर), जावेद शेख (यवतमाल), एडवोकेट राहुल शेंडे, मोहम्मद खान (अरविंद), एडवोकेट वारुल हक (लखनऊ), मंजूर अहमद पख्तून (जम्मू-कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष), शैलेश सिंह वाघेला (गुजरात प्रदेश अध्यक्ष), अनिल खडसे (हिंगोली), जावेद खान (प्रदेश उपाध्यक्ष महाराष्ट्र), बिलाल कुरैशी (उस्मानाबाद) समेत सैकड़ों पत्रकार उपस्थित थे।