नई दिल्ली: आज संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में पूर्व केंद्रीय मंत्री, शिक्षाविद् और राष्ट्रवादी नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर अनेक नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्र के प्रति समर्पण, विचारधारा और त्याग को याद करते हुए कहा कि
“राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकास में उनके अतुलनीय योगदान को भारत सदैव कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करता रहेगा।”
डॉ. मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना कर राष्ट्रवाद की राजनीति को एक नई दिशा दी थी। वे एक महान शिक्षाविद्, संविधान विशेषज्ञ और दृढ़ विचारों वाले नेता थे, जिन्होंने अपने जीवन की आहुति भी जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने के लिए दी।