जमुई का बेटा शैलेश कुमार – हाई जंप में स्वर्ण पदक विजेता, बिहार और भारत का नाम किया रोशन।
जमुई (बिहार): बिहार के जमुई जिले के इस्लामनगर गांव निवासी और प्रतिभाशाली पैरा एथलीट शैलेश कुमार ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। दिल्ली में संपन्न 12वीं वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में टी-63/42 हाई जंप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने न केवल जमुई बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया।
शैलेश की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई देते हुए घोषणा की कि राज्य सरकार उन्हें 75 लाख रुपये की पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शैलेश की सफलता बिहार में खेलों के क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक बदलाव का प्रमाण है।
इस विजय पर बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पैरालंपिक कमिटी ऑफ इंडिया के एसोसिएट उपाध्यक्ष डॉ. शिवाजी कुमार ने शैलेश को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “यह जीत व्यक्तिगत संकल्प और कठिन परिश्रम का प्रतीक है और आने वाली पीढ़ियों के पैरा एथलीटों को नई दिशा दिखाएगी।”
प्रसिद्ध समाजसेविका डॉ. स्मृति पासवान ने शैलेश की सफलता को “एवरेस्ट की ऊंचाई वाली उपलब्धि” बताते हुए कहा कि घर-आंगन का लाल जब दुनिया में नाम कमाता है तो यह दोहरी खुशी का क्षण होता है।
राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने कहा कि शैलेश की जीत स्वर्णाक्षरों में दर्ज उपलब्धि है, जबकि शिक्षा और खेल जगत से जुड़े कई नामचीन हस्तियों ने भी उन्हें बधाई दी।
गौरतलब है कि शैलेश ने इससे पहले 2023 में चीन में आयोजित पैरा एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था और 2024 की वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की “मेडल लाओ-नौकरी पाओ” योजना के तहत शैलेश वर्तमान में सरकारी सेवा में हैं और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें विशेष अवकाश भी प्रदान किया गया है।
जमुई का यह लाल लगातार अपने दमखम से बिहार और भारत का परचम अंतरराष्ट्रीय मंचों पर लहरा रहा है।