Bihar

SDPO समक्ष सर्किल इंस्पेक्टर व थाना अध्यक्ष के साथ मासिक अपराध समीक्षा की गई..

जगदीशपुर/भोजपुर। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगदीशपुर के कार्यालय में अनुमंडल के सभी सर्किल इंस्पेक्टर एवं थाना अध्यक्ष के साथ मासिक अपराध समीक्षा की गई।

जुलाई माह में प्रतिवेदित कांडों तथा निष्पादित कांडों की समीक्षा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। रात्रि गश्ती एवं सघन वाहन चेकिंग कराने पर जोर दिया गया।

शराब विनष्टिकरण एवं राज्यसात के मामलों की समीक्षा की गई एवं शीघ्र निष्पादन हेतु निर्देश दिए गए। नॉन बेलेबल वारंट, इश्तिहार एवं कुर्की को शीघ्र निष्पादित करने हेतु निर्देश दिए गए। अवैध हथियारों की बरामदगी,शराब एवं मादक पदार्थ की बरामदगी तथा गिरफ्तारी को और बढ़ाने हेतु निर्देश दिया गया।