आरा/भोजपुर| SC/ST आरक्षण का वर्गीकरण करने, दलितों में फूट डालने के खिलाफ, दलितों के सबसे कमजोर हिस्से के विकास की गारंटी करने के सवाल पर आज 21 अगस्त को भारत बंद के भाकपा-माले ने बस स्टैंड आरा में सुबह से ही सड़क जाम किया गया!भारत बंद के दौरान भाकपा-माले के नेता व कार्यकर्ताओं ने पूरे ज़िले में भर में जगह-जगह सड़क पर उतर कर जुलूस निकाल कर सड़क जाम किया गया |
भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने आज सुबह से ही सड़क जाम करने के बाद जुलुस निकाला अम्बेडकर चौक भी महागठबंधन के मिलकर सड़क जाम किया!भारत बंद के दौरान आइसा ने रानी कमलापति समर स्पेशल ट्रेन को एक घंटा रोककर वहां आयोजित किया!सड़क जाम इस दौरान भाकपा-माले कार्यकर्ताओं जमकर नारेबाजी की!
सड़क जाम को सम्बोधित माले नेताओं ने कहा कि देश में मोदी द्वारा हमेशा आरक्षण को खत्म करने की कोशिश रही है और इस बार सुप्रीम कोर्ट के बहाने आरक्षण का वर्गीकरण करके दलितों के बीच विभाजन करना चाहती है!जब संविधान में दलितों के लिए आरक्षण को आर्थिक आधार नहीं बनाया गया है जबकि यह मोदी सरकार लगातार आरक्षण को खत्म करने पर तुली हुई है जो इस देश के दलित इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे!आगे माले नेताओं कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने दलितों के बीच क्रिमिलेयर कानून को मोदी सरकार अध्यादेश लाकर वापस करे नहीं तो इससे भी बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा!आरा शहर के अलावे संहार,पीरो,संदेश,तरारी,बिहटा, चरपोखरी,जगदीशपुर,शाहपुर, गड़हनी,कोईलवर में सड़क जाम किया गया!भारत बंद में भाकपा-माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव,आरा मुफ्फसिल प्रखंड सचिव विजय ओझा,नगर सचिव सुधीर सिंह,राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी,आइसा राज्य सचिव शब्बीर कुमार,जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम,जिला कमेटी सदस्य राजनाथ राम,आइसा जिला सचिव विकास कुमार,नगर कमेटी सदस्य सुरेश पासवान,संतविलास राम,राजू प्रसाद,छोटे लाल सिंह अवधेश पासवान,आइसा नेता रौशन कुशवाहा,सागर कुमार,जयशंकर कुमार,सियाकांत बैठा,राजन कुमार,गोल्डेन कुमार,लव-कुश कुमार,सुरेन्द्र पासवान,बबन शर्मा,मुन्ना कुमार,संजीव कुमार,हिरोज कुमार,सरीन कुमार,संजीत पासवान,लालजी शर्मा आदि कई लोग शामिल थे!
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More