DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

प्रयागराज में सद्गुरु सदाफलदेव जी महाराज के 72वें परम निर्वाण दिवस पर 23 से 27 जनवरी 2026 तक आयोजित पंचदिवसीय विहंगम योग कार्यक्रम और 2100 कुंडीय विश्वशांति वैदिक यज्ञ का पोस्टर

प्रयागराज में विहंगम योग के प्रणेता सद्गुरु सदाफलदेव जी महाराज का 72वां परम निर्वाण दिवस, 23 से 27 जनवरी 2026 तक होगा भव्य आयोजन

प्रयागराज। विहंगम योग के प्रणेता, सद्गुरु सदाफलदेव जी महाराज के 72वें परम निर्वाण दिवस के पावन अवसर पर पंचदिवसीय धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट (वाराणसी) के तत्वावधान में 23 जनवरी से 27 जनवरी 2026 तक प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र, सद्गुरु सदाफलदेव समाधि धाम मंदिर के समीप आयोजित होगा।

कार्यक्रम के अंतर्गत 2100 कुंडीय विश्वशांति वैदिक यज्ञ-अनुष्ठान किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु, संत-महात्मा एवं साधक भाग लेंगे। यह यज्ञ विश्व शांति, मानव कल्याण एवं आध्यात्मिक उत्थान के संकल्प के साथ संपन्न होगा।

अमृतवाणी और दिव्यवाणी से होगा आत्मिक लाभ

आयोजन के दौरान सद्गुरु आचार्य श्री स्वतंत्रदेव जी महाराज द्वारा 27 जनवरी को प्रातः 8 बजे से अमृतवाणी का प्रवचन दिया जाएगा। वहीं संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज द्वारा प्रतिदिन सायं 6 बजे से दिव्यवाणी (जय स्वर्वेद कथा) का वाचन किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

स्वर्वेद महामंदिर धाम बना आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम स्थल पर स्थित भव्य स्वर्वेद महामंदिर धाम, उमरहाँ (वाराणसी) की झलक और विहंगम योग साधना के माध्यम से साधकों को आत्मसाक्षात्कार की दिशा में प्रेरित किया जाएगा। आयोजन में लगभग 20 हजार से अधिक साधकों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

आयोजकों की अपील

आयोजन समिति एवं ट्रस्ट पदाधिकारियों ने देशभर के श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक आयोजन का साक्षी बनने की अपील की है।