RYA भोजपुर ने मोदी सरकार पर उठाये सवाल, कहा रोजगार को खत्म कर साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के ज़रिए लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचल रही सरकार।
मोदी सरकार द्वारा रोजगार के अवसरों में कटौती और वादाखिलाफी के खिलाफ आन्दोलन तेज करें नौजवान–नीरज
भगत सिंह रोजगार गारंटी कानून के लिए नौजवान एकजुट हो –सुधीर यादव
गांव–गांव में नौजवानों को जोड़ने के लिए चलाया जाएगा सदस्यता अभियान –शिवप्रकाश रंजन
फर्जी बिजली बिल के खिलाफ 12 अक्टूबर को होगा बिजली विभाग के मुख्यालय पर प्रदर्शन
आरा/बिहार। आंबेडकर कल्याण छात्रावास,कतिरा के सभागार भवन में इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) का एकदिवसीय जिला कमिटी की विस्तारित बैठक किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय महासचिव कॉ नीरज कुमार, राज्य सचिव कॉ शिवप्रकाश रंजन और पूर्व राज्य सचिव कॉ सुधीर यादव भी उपस्थित थे. बैठक का संचालन जिला सचिव कॉ पप्पू कुमार और अध्यक्षता कॉ निरंजन केशरी ने किया.
बैठक को सम्बोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) के राष्ट्रीय महासचिव कॉ नीरज कुमार ने कहा कि मोदी सरकार के नौ सालों के शासन में रोज़गार के तमाम अवसरों को ख़त्म करने का काम हुआ है. जिन सरकारी संस्थानों और कम्पनियों को जनता ने मेहनत से खड़ा किया था उसे अंबानी–अडानी के हाथों में बेचा जा रहा है. रेलवे,बैंक,कोल इंडिया, एयरपोर्ट, कल –कारखानों सबकी नीलामी हो रही है. जिसके कारण देश के करोडों नौजवान सरकारी रोजगार से वंचित हो रहे हैं. केंद्र के अलग –अलग विभागों में 90 लाख से ज्यादा पद खाली है।
बेरोजगारी को ख़त्म कर सबको रोजगार देने का वायदा पूरी तरह से जुमला साबित हुआ.दूसरी तरफ़ देश में लागातार मुस्लिम और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ नफरत को तीखा किया जा रहा है. जनता के सवालों पर मुखर हो कर बोलने वालों के खिलाफ यूएपीए का इस्तेमाल किया जा रहा है .मोदी सरकार संविधान और लोकतंत्र को कुचल कर देश को तबाही–बर्बादी की ओर ढकेल रही है. इसलिए नौजवानों को आगे बढ़ कर मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करना होगा.
पूर्व राज्य सचिव कॉ सुधीर यादव ने कहा कि हर नौजवान को रोजगार का अवसर मिलना चाहिए. इसके लिए युवा आंदोलन को तेज करना होगा .देश में भगत सिंह रोजगार गारंटी कानून के लिए नौजवानों को एकजुट हो कर संघर्ष चलाना होगा.
राज्य सचिव कॉ शिवप्रकाश रंजन ने कहा कि बेरोजगारी और मोदी सरकार के विनाशकारी शासन के खिलाफ नौजवानों को संगठित करने के लिए गांव –गांव में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा.
आरवाईए के द्वारा आगामी 12 अक्टुबर को फर्जी बिजली बिल के खिलाफ बिजली विभाग के मुख्यालय पर अक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा.