DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोजगार महाकुंभ 2025 में स्टॉल का निरीक्षण करते हुए

मुख्यमंत्री योगी ने किया तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ-2025 का शुभारंभ

60 लाख से अधिक युवाओं को मिला रोजगार, नई तकनीकों से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम

लखनऊ, 26 अगस्त 2025।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ-2025 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने नवचयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए तथा श्रम न्याय सेतु पोर्टल, औद्योगिक न्यायाधिकरण की वेबसाइट, ई-कोर्ट पोर्टल और अटल आवासीय विद्यालयों में इंटीग्रेटेड मॉनिटरिंग सिस्टम पोर्टल की शुरुआत की। साथ ही रोजगार मिशन सोसाइटी के लोगो का लोकार्पण भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “उत्तर प्रदेश के युवा अपार ऊर्जा के स्रोत हैं। इनकी प्रतिभा और सामर्थ्य की मांग देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में है। आत्मनिर्भर भारत की नींव आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश है, और यह तभी संभव होगा जब हर युवा को उसकी योग्यता के अनुरूप रोजगार मिले।”

मुख्यमंत्री के संबोधन के मुख्य बिंदु :

  • सरकारी नौकरी: बीते 8 वर्षों में प्रदेश के 8.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिली, जिनमें 2.19 लाख पुलिस और 1.56 लाख शिक्षक शामिल हैं।
  • निवेश व रोजगार: प्रदेश में 15 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतरे, जिससे 60 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिला।
  • एमएसएमई और ओडीओपी योजना: 96 लाख इकाइयों को पुनर्जीवित कर करोड़ों युवाओं को काम मिला। यूपी पहला राज्य बना जिसने एमएसएमई इकाइयों को 5 लाख रुपये का बीमा कवर दिया।
  • हस्तशिल्पियों व कारीगरों को बढ़ावा: विश्वकर्मा श्रम सम्मान व पीएम विश्वकर्मा योजना से पारंपरिक कारीगरों (बढ़ई, कुम्हार, सुनार, नाई आदि) को प्रशिक्षण, ऋण और टूलकिट उपलब्ध।
  • नई टेक्नोलॉजी से जोड़ना: युवाओं को AI, IoT, रोबोटिक्स और ड्रोन जैसी तकनीकों की ट्रेनिंग दी जा रही है। विदेशी भाषाओं (जर्मन, फ्रेंच, जापानी आदि) की शिक्षा भी शुरू।
  • श्रमिकों के लिए पोर्टल: श्रम न्याय सेतु पोर्टल से त्वरित और पारदर्शी समाधान, अटल आवासीय विद्यालयों में 18,000 श्रमिक परिवारों के बच्चों को निःशुल्क आधुनिक शिक्षा।
  • उद्यमी विकास अभियान: 70 हजार युवाओं ने स्वयं का उद्यम स्थापित किया, ब्याजमुक्त और गारंटीमुक्त ऋण की सुविधा उपलब्ध।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। इससे उत्तर प्रदेश निवेश का पसंदीदा गंतव्य बना है।

कार्यक्रम में मौजूद रहे

इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव एम.के.एस. सुन्दरम, श्रम आयुक्त मार्कण्डेय शाही, रोजगार निदेशक नेहा प्रकाश सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।