DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

राजनाथ सिंह और रामविलास पासवान की एक बैठक के दौरान बातचीत करते हुए तस्वीर

राजनाथ सिंह ने रामविलास पासवान की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कहा – वंचितों के अधिकारों की बुलंद आवाज थे

नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी की जयंती पर आज देशभर में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। इस अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें स्मरण करते हुए नमन किया और उनके योगदान को याद किया।

राजनाथ सिंह ने कहा

“राम विलास पासवान जी ज़मीन से जुड़े हुए एक ऐसे राजनेता थे, जिन्होंने आजीवन समाज के वंचित, शोषित और पिछड़े वर्गों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी। भारत की विकास यात्रा में उनका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा।”

रामविलास पासवान ने कई दशकों तक भारतीय राजनीति में सक्रिय रहते हुए विभिन्न सरकारों में मंत्री पदों की जिम्मेदारी निभाई। उनके व्यक्तित्व में जनसेवा, सामाजिक न्याय और समरसता के मूल्य झलकते थे।

देश के कई हिस्सों में आज उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए स्मरण सभाओं और विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है।