DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह डीआरडीओ के एआरडीई पुणे दौरे पर

रक्षा मंत्रालय की परामर्श समिति ने डीआरडीओ के एआरडीई पुणे का दौरा किया, अत्याधुनिक स्वदेशी हथियार प्रणालियों का निरीक्षण

पुणे: रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा मंत्रालय की परामर्श समिति ने आज डीआरडीओ (DRDO) की आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (ARDE), पुणे का दौरा किया। यह प्रयोगशाला आर्मामेंट एंड कॉम्बैट इंजीनियरिंग सिस्टम्स क्लस्टर के अंतर्गत कार्यरत है।

समिति के सदस्यों ने इस अवसर पर विभिन्न प्रयोगशालाओं द्वारा विकसित अत्याधुनिक स्वदेशी रक्षा प्रणालियों और तकनीकों का निरीक्षण किया।

प्रदर्शित प्रमुख प्रणालियों में शामिल थीं:

  • एडवांस्ड टोव्ड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS)
  • पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट सिस्टम
  • लाइट टैंक ‘ज़ोरावर’
  • व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म
  • आकाश-न्यू जनरेशन (AKASH-NG) मिसाइल सिस्टम

यह दौरा भारत की रक्षा निर्माण क्षमता और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत स्वदेशी हथियार प्रणालियों के विकास में हो रही प्रगति को दर्शाता है।
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर डीआरडीओ के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के योगदान की सराहना की।