Bihar

खगड़िया से तीसरे चरण की प्रगति यात्रा शुरू, सीएम नीतीश ने दी 400 करोड़ की सौगात

Pragati Yatra : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खगड़िया से प्रगति यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत की। इस चरण में उन्होंने जिलेवासियों को 400 करोड़ रुपये की सौगात दी और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। यह यात्रा 29 जनवरी तक चलेगी, जिसमें मुख्यमंत्री नौ जिलों का दौरा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने महेशखुंट में 43 करोड़ रुपये की लागत से बने पशु आहार कारखाने का उद्घाटन किया, जो सुधा द्वारा संचालित होगा और प्रतिदिन 300 मीट्रिक टन पशु आहार का उत्पादन करेगा। इस कारखाने से स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इसके साथ ही अलौली प्रखंड में बागमती नदी पर 39 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आरसीसी पुल का शिलान्यास किया गया।

खगड़िया में 40 करोड़ रुपये की लागत से बने महिला आईटीआई कॉलेज का शुभारंभ किया गया और मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना की घोषणा भी की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में सभी आवश्यक कार्य पूरे किए गए हैं और आगे और नए कार्य कराए जाएंगे।

मुख्यमंत्री की प्रमुख घोषणाएँ:

  • बागमती नदी पर गढ़घाट रामपुर-अलौली में पुल का निर्माण।
  • नगर परिषद खगड़िया के अंतर्गत नगर सुरक्षा बांध पर सड़क और एंटी फ्लड सूलिस गेट का निर्माण।
  • एनएच 31 से खगड़िया बाईपास तक बुढ़ी गंडक नदी पर पुल और पहुँच पथ का निर्माण।
  • महेशखुंट-गोगरी-परबत्ता-सुल्तानगंज घाट पथ में बाईपास निर्माण।
  • बेलदौर प्रखंड के इंग्लिश गांधी हाई स्कूल के मैदान में स्टेडियम का निर्माण।
  • राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक पथ का निर्माण।
  • खगड़िया में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना।

यात्रा का कार्यक्रम:

  • 18 जनवरी: खगड़िया से यात्रा की शुरुआत।
  • 20 जनवरी: सुपौल दौरा।
  • 21 जनवरी: किशनगंज दौरा।
  • 22 जनवरी: अररिया दौरा।
  • 23 जनवरी: सहरसा दौरा।
  • 27 जनवरी: पूर्णिया दौरा।
  • 28 जनवरी: कटिहार दौरा।
  • 29 जनवरी: मधेपुरा में योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास।

मुख्यमंत्री ने बिहार के समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और कहा कि हर जिले में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं।

Share
Published by
Gautam Anubhavi

Recent Posts