Third phase of Pragati Yatra started from Khagaria, CM Nitish gave a gift of 400 crores
Pragati Yatra : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खगड़िया से प्रगति यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत की। इस चरण में उन्होंने जिलेवासियों को 400 करोड़ रुपये की सौगात दी और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। यह यात्रा 29 जनवरी तक चलेगी, जिसमें मुख्यमंत्री नौ जिलों का दौरा करेंगे।
मुख्यमंत्री ने महेशखुंट में 43 करोड़ रुपये की लागत से बने पशु आहार कारखाने का उद्घाटन किया, जो सुधा द्वारा संचालित होगा और प्रतिदिन 300 मीट्रिक टन पशु आहार का उत्पादन करेगा। इस कारखाने से स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इसके साथ ही अलौली प्रखंड में बागमती नदी पर 39 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आरसीसी पुल का शिलान्यास किया गया।
खगड़िया में 40 करोड़ रुपये की लागत से बने महिला आईटीआई कॉलेज का शुभारंभ किया गया और मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना की घोषणा भी की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में सभी आवश्यक कार्य पूरे किए गए हैं और आगे और नए कार्य कराए जाएंगे।
मुख्यमंत्री की प्रमुख घोषणाएँ:
यात्रा का कार्यक्रम:
मुख्यमंत्री ने बिहार के समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और कहा कि हर जिले में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं।