DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Somnath Jyotirlinga

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ ज्योतिर्लिंग में की पूजा, एकता महाकुंभ की सफलता को किया समर्पित

सोमनाथ, 02 मार्च 2025: प्रयागराज में आयोजित एकता महाकुंभ के सफल आयोजन के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के प्रसिद्ध श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग में पूजा-अर्चना की। उन्होंने इस पावन अवसर पर देश की एकता, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैंने एक सेवक के रूप में संकल्प लिया था कि एकता महाकुंभ के संपन्न होने के बाद द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ का पूजन करूंगा। आज सोमनाथ दादा की कृपा से मेरा यह संकल्प पूरा हुआ।”

उन्होंने इस दौरान सभी देशवासियों की ओर से एकता के महाकुंभ की सफलता को श्री सोमनाथ भगवान के चरणों में समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आयोजन करोड़ों देशवासियों के प्रयास और आस्था का परिणाम है, जो भारत की सांस्कृतिक एकता और आध्यात्मिक शक्ति का परिचायक है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दौरे के दौरान सोमनाथ मंदिर परिसर में स्थित अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भी भ्रमण किया और श्रद्धालुओं से मुलाकात की।

(संवाददाता रिपोर्ट)