DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण और शहरी गरीबों को पक्का मकान देने की सरकारी योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत पक्का मकान पाने का सुनहरा मौका

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नए सर्वे शुरू, लाभार्थी सूची हो रही अपडेट

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY – Urban & Gramin) के तहत देश के हर जरूरतमंद परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराने की दिशा में एक बार फिर बड़ी पहल की गई है। सरकार ने योजना के अंतर्गत नए सर्वेक्षण और लाभार्थियों की सूची को अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे वंचित परिवारों को योजना का लाभ मिल सके।

दो श्रेणियों में लागू है योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना को ग्रामीण और शहरी दो भागों में लागू किया जा रहा है—

  • PMAY-ग्रामीण (PMAY-G): ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे या बेघर परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराना।
  • PMAY-शहरी (PMAY-U): शहरों में EWS, LIG और मध्यम वर्ग के परिवारों को आवास सहायता देना।

क्या-क्या मिलते हैं लाभ

योजना के तहत लाभार्थियों को घर निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से मकान का स्वामित्व महिला के नाम या संयुक्त नाम से देने को प्राथमिकता दी जाती है।

कौन ले सकता है योजना का लाभ

  • BPL, EWS और LIG श्रेणी के परिवार
  • कच्चे मकान में रहने वाले या बेघर परिवार
  • जिनके नाम पहले से पक्का मकान नहीं है

लेटेस्ट अपडेट

सरकार द्वारा जारी ताजा जानकारी के अनुसार, नए सर्वे के माध्यम से पात्र परिवारों की पहचान की जा रही है और लाभार्थी सूची को अपडेट किया जा रहा है। जिन लोगों का नाम पहले सूची में नहीं था, उनके लिए यह एक बड़ा अवसर माना जा रहा है।

क्या करें लाभार्थी

पात्र परिवारों को सलाह दी गई है कि वे अपने स्थानीय पंचायत, नगर निगम या संबंधित विभाग से संपर्क कर सर्वे में शामिल हों और अपने दस्तावेज अपडेट कराएं।