नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आयोजित भव्य स्टीमपास परेड में भारत की नौसेना की शक्ति को सलामी दी। इस दौरान आकाश ‘भारत माता की जय’ के जयघोष से गूंज उठा।
भव्य आयोजन में युद्धपोतों की प्रभावशाली कतारों और अनुशासित नौसैनिक टुकड़ियों ने भारत की समुद्री शक्ति, गौरव और समर्पण का शानदार प्रदर्शन किया। यह दृश्य देशवासियों के मन में देशभक्ति और वीरता की अमिट छाप छोड़ गया।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर नौसेना के अधिकारियों और जवानों की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय नौसेना न केवल राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा करती है, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत के आत्मविश्वास और सामर्थ्य का प्रतीक है।

