PM

समग्र विकास की ओर अग्रसर राजस्थान: प्रधानमंत्री मोदी ने बांसवाड़ा से दी 1.08 लाख करोड़ की सौगात

बांसवाड़ा। ‘अंत्योदय’ और ‘एकात्म मानववाद’ की पावन विचारधारा के प्रवर्तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर राजस्थान को ऐतिहासिक विकास की सौगात मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बांसवाड़ा में आयोजित समारोह से 1 लाख 8 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान का समग्र विकास ही विकसित भारत के संकल्प की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने राज्य के असीम विकास और जनकल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए सभी को प्रेरणादायी मार्गदर्शन दिया।

कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर सहित मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह दिन राजस्थान के विकास इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज होगा, क्योंकि इतनी बड़ी परियोजनाओं का एक साथ लोकार्पण और शिलान्यास प्रदेश को नई दिशा देगा |