पटना। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड (PSCL) की 35वीं निदेशक मंडल (Board of Directors) की बैठक सोमवार को नगर विकास एवं आवास विभाग मुख्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव-सह-अध्यक्ष पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री अभय कुमार सिंह ने की।
बैठक में नगर आयुक्त-सह-प्रबंध निदेशक, पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड, ऑनलाइन माध्यम से जिलाधिकारी पटना डॉ. त्यागराजन, वित्त विभाग से श्री विनय कुमार, अपर सचिव श्री राजीव कुमार श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, मुख्य वित्तीय पदाधिकारी, कंपनी सचिव, परियोजना प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लिए गए प्रमुख फैसले
मीठापुर कॉमन फैसिलिटी सेंटर बनेगा आय का स्रोत
बैठक में निर्णय लिया गया कि मीठापुर कॉमन फैसिलिटी सेंटर की 26,000 स्क्वायर फीट जगह को किराए पर दिया जाएगा। भवन तैयार है और बोर्ड के निर्णय के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जेपी गंगा पथ का होगा सौंदर्यीकरण
दीघा गोलंबर के समीप जेपी गंगा पथ के 125 मीटर क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। यहां जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा स्थापित होगी और एक सेल्फी जोन का निर्माण किया जाएगा।
बैठक का उद्देश्य
बैठक का मुख्य एजेंडा पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की चल रही परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना और उनके समयबद्ध निष्पादन को सुनिश्चित करना था। अध्यक्ष श्री अभय कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी परियोजनाएं तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरी हों और नागरिकों को अधिकतम लाभ मिले।
बैठक में बजट, निविदाओं की स्थिति, सार्वजनिक भागीदारी और पारदर्शिता जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई।