लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दीपावली के उपरांत बूंदी में रामा-श्यामी के दौरान क्षेत्रवासियों का अभिवादन करते हुए।
बूंदी। लोकसभा अध्यक्ष एवं बूंदी संसदीय क्षेत्र के सांसद ओम बिरला ने दीपावली के बाद क्षेत्रवासियों से रामा-श्यामी करने का अवसर प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि दीपावली का यह महापर्व समाज के हर वर्ग को आपसी मेलजोल, स्नेह और एकता के वातावरण में जोड़ता है।
श्री बिरला ने कहा कि बाजारों में दिखाई देने वाला उत्साह और रौनक देखकर हृदय प्रसन्न हो उठता है। उन्होंने प्रभु से प्रार्थना की कि यह खुशियां यूं ही बनी रहें और दीपावली का पर्व सबके जीवन में सुख, समृद्धि और नई ऊर्जा लेकर आए।