DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

ओम बिरला बूंदी में दीपावली के अवसर पर क्षेत्रवासियों से रामा-श्यामी करते हुए, लोगों के बीच चलते हुए अभिवादन करते हुए।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बूंदी में क्षेत्रवासियों से की दीपावली की रामा-श्यामी, सबके जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की

बूंदी। लोकसभा अध्यक्ष एवं बूंदी संसदीय क्षेत्र के सांसद ओम बिरला ने दीपावली के बाद क्षेत्रवासियों से रामा-श्यामी करने का अवसर प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि दीपावली का यह महापर्व समाज के हर वर्ग को आपसी मेलजोल, स्नेह और एकता के वातावरण में जोड़ता है।

श्री बिरला ने कहा कि बाजारों में दिखाई देने वाला उत्साह और रौनक देखकर हृदय प्रसन्न हो उठता है। उन्होंने प्रभु से प्रार्थना की कि यह खुशियां यूं ही बनी रहें और दीपावली का पर्व सबके जीवन में सुख, समृद्धि और नई ऊर्जा लेकर आए।