भोजपुर/बिहार। शाहपुर थाना क्षेत्र बेलौटीं सरैया नजदीक हाई स्पीड ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, युवक की घटना स्थल पर ही मौत होगई।
घटना स्थल पर मौजूद प्रशासन द्वारा कार्यवाही के दौरान उसी वक़्त बक्सर जाने के क्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे द्वारा अपना गाड़ी रोक घटना स्थल पर मौजूद लोगों से घटना के बारे में पूछा ताछ किया गया।
पूछताछ के दौरान मौके पर मौजूद शाहपुर थाना प्रभारी ने बताया कि बेकाबू ट्रक ने धक्का मार कर फरार हो गया है व हम लोग पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाय।
आपको बता दें कि घटना स्थल पर मृतक युवक का नाम रमेश पाल है व शाहपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी बताया जा रहा है।