पटना/बिहार | नगर निगम द्वारा गांधी मैदान में आयोजित सरस मेला को जीरो वेस्ट इवेंट बनाया गया है प्रतिदिन हजारों लाखों लोगों के मेले में आने के बाद भी न सिर्फ मेला परिसर को स्वच्छ रखा जा रहा है बल्कि सुख एवं गीले कचरे का मेला परिसर में ही निष्पादन भी किया जा रहा है इसी कड़ी में गुरुवार को नगर आयुक्त द्वारा मेले का निरीक्षण किया गया इसके साथ ही सभी वार्डों के सफाई इंस्पेक्टर के लिए विशेष कार्यशाला का भी आयोजन मेला परिसर में ही किया गया।
नव वर्ष तक शहर में पकड़े जाएंगे 3750 सड़क शत्रु
पटना नगर निगम द्वारा सड़क शत्रुओं को पकड़ने की कवाद एक बार फिर से तेज की गई है इस बार न सिर्फ सड़क शत्रुओं को जुर्माना देना होगा बल्कि उनके नाम का नोटिस भी जारी किया जाएगा। सभी वार्डों में लॉग बुक उपलब्ध करवाया गया है जो सड़क शत्रुओं को चिन्हित करने के लिए उपयोग किया जाएगा इस लॉग बुक में विशेष रूप से एक नोटिस दिया गया है जिसकी एक प्रति सड़क शत्रु और दूसरी प्रति पटना नगर निगम के पास होगी। सभी वार्डों में 50 पेज का लॉग बुक उपलब्ध करवाया गया है।
पटना नगर निगम द्वारा समाप्त किये गए 658 जीवीपी को किया गया अलविदा
पटना नगर निगम द्वारा पूरे वर्ष सतत प्रयास कर कुल 658 कूड़ा पॉइंट को समाप्त किया गया है इन समाप्त हो चुके प्वाइंट्स पर ग्रीनरी, कई प्रकार के भोज, रक्तदान शिविर सहित अन्य प्रकार के आयोजन भी किए गए हैं। बीते वर्ष को अलविदा कहने के साथ पटना नगर निगम द्वारा इस वर्ष 658 जीबी पॉइंट्स को भी अलविदा किया गया है और वर्ष 2024 में यह दोबारा ना हो इसका प्रण कर्मियों द्वारा लिया गया।
शहर के बाजारों को जीरो वेस्ट बनाने का लक्ष्य किया गया है निर्धारित
सरस मेला के तर्ज पर शहर के प्रमुख बाजारों को जीरो वेस्ट के लिए चयनित किया गया है सभी आंचल को इसके लिए जिम्मेदारी दी गई है मरीन ड्राइव, राजापुर पुल , कंकड़बाग टेंपो स्टैंड, मौर्या लोक फ़ूड कोर्ट(तारामंडल के पास) सहित कई इलाकों को वर्ष की समाप्ति के साथ ही जीरो वेस्ट जगह के रूप में चिन्हित किया जा रहा है यहां से निकलने वाला कचरा अलग-अलग रूप से प्रक्रिया किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी पाटलिपुत्र, कार्यपालक पदाधिकारी बांकीपुर, जीविका के पदाधिकारी समीर कुमार सहित नगर निगम के सभी अंचल के नगर प्रबन्धक एवं कर्मी गण मौजूद रहे। इसके साथ ही पटना नगर निगम द्वारा ज़ीरो वेस्ट सरस मेला मे नगर आयुक्त द्वारा सड़क शत्रु नोटिस लॉगबुक का विमोचन किया गया, जिसमे जीविका दीदियों की महिलाओ द्वारा कागज और पुराने वेस्ट प्लास्टिक मटेरियल से बनाये गए गुलदस्ता, शॉल और शहद को नगर आयुक्त महोदय और कार्यपालक पदाधिकारी को जीविका बिहार द्वारा सप्रेम भेट दिया गया |