आरा/भोजपुर। भाकपा माले प्रत्याशी कॉमरेड क्यामुदीन असारी झंडा पर तीन तारा पर बटन दबाकर जिताने के लिए गोला मुहल्ला, मगहिया टोली, बगवा गली, महादेवा रोड, चित्रटोली रोड, नगर निगम के पुराने पुलिस से पत्थर गली आर्य समाज, जैन स्कूल जनसंपर्क अभियान चलाकर सैकड़ों नौजवानों ने महागठबंधन प्रत्याशी क्यामुद्दीन अंसारी को जिताने के लिए जमकर नारे लगाए गये।
एनडीए हटाओ बिहार बचाओ लालू राबड़ी दीपंकर सोनिया जिंदाबाद जनसंपर्क अभियान में गोला मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा में जाकर प्रत्याशी ने माथा टेकते हुये राम जानकी मंदिर और शिव मंदिर में प्रत्याशी ने पूजा अर्चना किया ।
रैली में शामिल प्रमुख लोगों में अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी अधिवक्ता नेता प्रतिपक्ष आरा नगर निगम लल्लू कुमार पूर्व वार्ड पार्षद ओम प्रकाश मुन्ना नगर अध्यक्ष राजद राजद नेता आकाश नटराज गांगुली यादव मोहम्मद साहब उद्दीन मुन्ना यादव अनवर साहब सोनू सरदार ददन यादव सत्येंद्र यादव धर्मेंद्र यादव मोहम्मद दानिश मोहम्मद बल्ला विकास कुमार बबलू विनोद यादव मोहम्मद इकबाल बिट्टू साह.नागेंद्र यादव पूर्व पार्षद आलोक यादव तेज नारायण रजक संजय कुमार पाल सहित सैकड़ों लोग शामिल होकर महागठबंधन के पक्ष में सघन घर-घर जनसंपर्क लाया और लोगों ने आशीर्वाद देकर विजय बनाने का आशीर्वाद दिया।