DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

मुजफ्फरपुर में दलित परिवार की सामूहिक आत्महत्या को लेकर राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल का बयान

मुजफ्फरपुर में दलित परिवार की सामूहिक आत्महत्या, प्रशासनिक लापरवाही का गंभीर आरोप: मंगनी लाल मंडल

पटना | 16 दिसंबर 2025 बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां कथित प्रशासनिक लापरवाही और आर्थिक तंगी से परेशान एक दलित परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। इस घटना को लेकर बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल ने राज्य सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

राजद प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवलपुर मिश्रौलिया गांव निवासी 37 वर्षीय अमरनाथ राम ने अपनी तीन नाबालिग बेटियों—12 वर्षीय अनुराधा कुमारी, 11 वर्षीय शिवानी कुमारी और 6 वर्षीय राधा कुमारी—के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि उनके दो पुत्र—7 वर्षीय शिवम कुमार और 4 वर्षीय चंदन कुमार—किसी तरह बच गए।

श्री मंगनी लाल मंडल ने कहा कि मृतक अमरनाथ राम पिछले करीब दस वर्षों से आवास के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) सहित अन्य सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे थे, लेकिन उन्हें इंदिरा आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका। गृहविहीन और अत्यंत गरीब स्थिति में जीवन यापन कर रहे इस दलित परिवार को किसी भी स्तर पर सहायता नहीं मिली, जिससे वे इस भयावह कदम उठाने को मजबूर हुए।

राजद प्रदेश अध्यक्ष ने इस घटना को न केवल दुखद बल्कि एक सभ्य समाज के लिए शर्मनाक और चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि यह घटना राज्य सरकार के तथाकथित विकास के दावों की पोल खोलती है और यह दर्शाती है कि प्रदेश में दलितों और गरीबों की स्थिति कितनी दयनीय हो चुकी है।

सात सदस्यीय जांच समिति गठित

इस संबंध में राजद के प्रदेश प्रवक्ता श्री एजाज अहमद ने जानकारी दी कि प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए पार्टी की सात सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। समिति की अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजद अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ करेंगे।

जांच समिति में निम्नलिखित सदस्यों को शामिल किया गया है:

  1. श्री शिवचन्द्र राम, पूर्व मंत्री
  2. श्री इसराइल मंसूरी, पूर्व मंत्री
  3. श्री शंकर यादव, विधायक
  4. श्री लाल बाबू राम, पूर्व विधायक
  5. श्री अमर पासवान, पूर्व विधायक
  6. श्री रमेश गुप्ता, जिलाध्यक्ष, राजद, मुजफ्फरपुर
  7. श्री सुधीर यादव, जिला प्रधान महासचिव, राजद, मुजफ्फरपुर

प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि जांच समिति 17 दिसंबर 2025 को घटनास्थल का दौरा कर वास्तविक स्थिति की जांच करेगी तथा पुलिस और प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी लेकर अपना प्रतिवेदन पार्टी के राज्य कार्यालय को सौंपेगी।