CM UP

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ का शुभारंभ, 10 लाख नए उद्यमी तैयार करने का लक्ष्य

गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की भाजपा सरकार ने प्रदेश में 10 लाख नए युवा उद्यमी तैयार करने का संकल्प लिया है। इसी कड़ी में आज महायोगी गुरु गोरखनाथ जी की पावन धरा गोरखपुर में ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ के अंतर्गत गोरखपुर एवं बस्ती मंडल के ‘संयुक्त क्रेडिट कैंप’ का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर लाभार्थियों को ऋण चेक वितरित किए गए और ODOP (One District One Product) योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को टूल किट सौंपी गई। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना और प्रदेश में आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम

राज्य सरकार इस अभियान के तहत युवाओं को आर्थिक सहायता, प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराकर उन्हें रोजगार खोजने वाले से रोजगार देने वाला बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। इस योजना से स्टार्टअप्स, MSME, स्वरोजगार और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।

डबल इंजन सरकार का फोकस

  • युवा उद्यमियों को सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराना।
  • ODOP योजना के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करना।
  • स्वरोजगार के लिए आवश्यक प्रशिक्षण एवं संसाधन उपलब्ध कराना।
  • महिला एवं ग्रामीण उद्यमियों को विशेष प्राथमिकता देना।

सरकार का मानना है कि यह योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करने में एक मील का पत्थर साबित होगी।

Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts