DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार नई दिल्ली स्थित निर्वाचन सदन में ब्राज़ील के राजदूत केनेथ फेलिक्स हैक्ज़िंस्की दा नोब्रेगा से मुलाकात करते हुए।

भारत–ब्राज़ील चुनावी सहयोग पर चर्चा

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने ब्राज़ील के राजदूत से की मुलाकात

नई दिल्ली। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त एवं इंटरनेशनल IDEA (International Institute for Democracy and Electoral Assistance) के चेयरपर्सन श्री ज्ञानेश कुमार ने आज नई दिल्ली स्थित निर्वाचन सदन में भारत में ब्राज़ील के राजदूत महामहिम श्री केनेथ फेलिक्स हैक्ज़िंस्की दा नोब्रेगा से शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर दोनों देशों के बीच लोकतांत्रिक संस्थाओं को सशक्त बनाने, चुनावी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता, तथा चुनाव प्रबंधन के क्षेत्र में आपसी सहयोग को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में भारत और ब्राज़ील के चुनावी अनुभवों के आदान-प्रदान और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सहयोग बढ़ाने के मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने भारत के विशाल और जटिल चुनावी तंत्र की जानकारी साझा करते हुए डिजिटल नवाचारों और मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। वहीं ब्राज़ील के राजदूत ने अपने देश के चुनावी ढांचे और सुधारों के अनुभव साझा किए।

यह मुलाकात भारत और ब्राज़ील के बीच लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।