people's problems discussed in public meeting
शाहपुर, भोजपुर: शाहपुर प्रखंड के दामोदर पंचायत के जवाइनिया गांव और लालू डेरा में आज सांसद सुदामा प्रसाद के स्वागत में एक मिलन समारोह एवं जनसभा का आयोजन किया गया। इस सभा में पंचायत के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं को सांसद महोदय के समक्ष रखा।
सभा का संचालन छात्र संगठन आइसा के जिला सह-सचिव एवं माले के युवा नेता कॉमरेड जयशंकर प्रसाद ने किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बाढ़ और कटाव से होने वाली परेशानियों, बुनियादी सुविधाओं की कमी और विकास कार्यों की धीमी गति जैसी समस्याओं पर अपनी आवाज बुलंद की।
सांसद सुदामा प्रसाद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जवानियां गांव में बाढ़ और कटाव की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द वहां टोकरा बांध का निर्माण कार्य शुरू होगा, जिससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा में जनता की आवाज को मजबूती से उठाया जाएगा और विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी।
इस मौके पर कई प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:
सभा में स्थानीय जनता की भारी भागीदारी देखने को मिली, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि लोग अपनी समस्याओं को लेकर जागरूक हैं और उनके समाधान की उम्मीद में हैं।