नई दिल्ली/असम। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भक्ति के माध्यम से विभिन्न समुदायों को एक सूत्र में पिरोकर एकजुट समाज का निर्माण करने वाले महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव जी केवल असम ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के आध्यात्मिक प्रतीक हैं।
अमित शाह ने कहा कि महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव जी की पावन जन्मस्थली नगांव में निर्मित बटद्रवा थान पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस विज़न को साकार करता है, जिसके तहत असम की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को संरक्षित और सुदृढ़ किया जा रहा है। यह परियोजना अपनी भव्य वास्तुकला और सांस्कृतिक महत्व के कारण एक अद्भुत धरोहर के रूप में उभरी है।

उन्होंने कहा कि यह अत्यंत संतोषजनक है कि असम सरकार ने असम की संस्कृति और पहचान से जुड़े क्षेत्रों को अतिक्रमण से मुक्त कराकर इस ऐतिहासिक परियोजना को मूर्त रूप दिया। पुनर्विकसित बटद्रवा थान आज महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव जी को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में खड़ा है और उनके सामाजिक समरसता व भक्ति के संदेश को आगे बढ़ा रहा है।

