प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 ने भारत की प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दी है। इसी संदर्भ में आज लखनऊ में ‘महाकुंभ के सफल आयोजन द्वारा राष्ट्र निर्माण’ विषय पर IIM लखनऊ और भारतीय डाक सेवा के अधिकारियों के साथ विशेष संवाद हुआ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प की साकार तस्वीर बनकर उभरा है। इस भव्य आयोजन से राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक समृद्धि और प्रशासनिक कुशलता को नई दिशा मिली है।
IIM लखनऊ और भारतीय डाक सेवा से जुड़े सभी अधिकारियों का हार्दिक आभार!