कटिहार/बिहार कटिहार नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले ही अपराधी को धर दबोचा। यह गिरफ्तारी तीन गछिया बाजार समिति रोड पर की गई, जहां पुलिस ने नाकेबंदी कर बाइक सवार हिस्ट्रीशीटर अपराधी करण खटीक को तीन लोडेड कट्टों के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, करण खटीक पहले से कई संगीन अपराधों में शामिल रहा है। वह कटिहार और आसपास के जिलों में 10 से अधिक गंभीर मामलों का आरोपी है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने बताया कि करण खटीक लूट की एक बड़ी योजना बना रहा था, जिसे पुलिस की तत्परता और कार्रवाई ने नाकाम कर दिया।
इस दौरान, एक अन्य अपराधी शमीम मौके से फरार होने में सफल हो गया। पुलिस की टीम ने उसकी गिरफ्तारी के लिए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।
कटिहार नगर थाना के एसएचओ सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम ने यह ऑपरेशन किया। उन्होंने कहा, “पुलिस की टीम ने नाकेबंदी और सूचना पर कार्रवाई करके अपराधी को पकड़ा है। हम शमीम की भी जल्द ही गिरफ्तारी करेंगे।”
गिरफ्तार किए गए अपराधी के खिलाफ कटिहार और आसपास के जिलों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इस मामले में और गहराई से जांच कर रही है और अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास तेज कर दिए हैं।
पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ कड़ी संदेश भेज रही है। कटिहार पुलिस लगातार इस तरह के ऑपरेशनों को अंजाम देकर अपराधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है।