जमुई/बिहार | गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान में आयोजित समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया व तिरंगे को सलामी दिया गया|
मौके पर सीआरपीएफ , एसएसबी , जिला पुलिस बल , जिला पुलिस बल महिला , बिहार गृह रक्षा वाहिनी , एनसीसी बॉयज , एनसीसी गर्ल्स , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल स्कॉट , मणिद्वीप एकेडमी बॉयज एंड गर्ल्स की टुकड़ी ने शानदार परेड का प्रदर्शन किया और खूब तालियां बटोरी। मुख्य कमांडर हरेराम कुमार और द्वितीय कमांडर देवेश विक्रम ने परेड में शामिल प्लाटूनों का कुशलतापूर्वक नेतृत्व किया और उनमें जोश भरा। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की छात्रा बैंड ग्रुप ने पहली बार राष्ट्रीय पर्व के मौके पर बैंड का बाजन किया और नई गाथा गढ़ी। बेटियों के बैंड धुन ने सन्नाटा को चीरते हुए गणतंत्र दिवस का संदेश गगन तक पहुंचाने में कामयाबी हासिल की। सुता के प्रदर्शन को जन सैलाब ने खूब सराहा। इसी स्कूल की बेटियों ने राष्ट्रगान का गायन किया और खूब वाहवाही लूटी। इस अवसर पर पीएचईडी , कृषि , स्वास्थ्य , शिक्षा , उत्पाद , जीविका , निर्वाचन आदि विभागों के द्वारा झांकी निकाली गई और इसके जरिए जिला में संचालित योजनाओं को प्रदर्शित किया गया।
गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित समारोह का आंखों देखा हाल राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने कहा की साहित्यिक शब्दों का सटीक इस्तेमाल कर इसे सजीव बनाया। तमाम मेहमानों ने कार्यक्रम का जानदार और शानदार चित्रण किए जाने के लिए डॉ. कुमार की जमकर तारीफ की और उन्हें साधुवाद दिया।
प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा की आज ही के दिन भारत गणराज्य का संविधान लागू हुआ था। हम सभी को संविधान का पालन करना चाहिए। उन्होंने जिलावासियों को देश की संप्रभुता अक्षुण्ण रखने का संदेश दिया। प्रभारी मंत्री ने जमुई जिला में संचालित कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से चर्चा की और उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने जमुई जिला का हर क्षेत्र में तेजी से विकास होने की बात कही। उन्होंने जिलावासियों को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामना दी।
जिलाधिकारी राकेश कुमार , पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन , डीडीसी शशि शेखर चौधरी , अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार मिश्र , डीटीओ मो. इरफान , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , एसडीपीओ सतीश सुमन , डीएसपी मुख्यालय अभिषेक सिंह , मो. नजरुल हक , आर. के. दीपक , राकेश कुमार , डॉ. मेनका कुमारी , कार्यपालक अभियंता ई. शिवशंकर दयाल , शिक्षाविद डॉ. मनोज कुमार सिन्हा , डॉ. बी. अभिषेक , ऋतुराज सिन्हा , जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष ई. शंभू शरण , रविंद्र मंडल , शिवशंकर चौधरी , ठाकुर नवीन सिंह समेत अधिकांश पदाधिकारी और भारी संख्या में नागरिक इस अवसर पर उपस्थित थे।
एक तरफ जिलाधिकारी ने समाहरणालय में तिरंगा फहराया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसी प्रकार एसडीपीओ कार्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन , अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी , जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष दुलारी देवी , अंबेडकर मूर्ति स्थल पर डीएम , शहीद दुखहरण स्मारक पर जिलाधीश ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
दुसरे तरफ गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिले भर में तमाम सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया। यहां उपस्थित लोगों ने तिरंगा को सैल्यूट किया और समारोह को यादगार बनाया। गणतंत्र दिवस समारोह उल्लास और उमंग के वातावरण में संपन्न हो गया।