हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा “सक्रिय सदस्य सम्मेलन” का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री त्रिलोक कपूर तथा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। सम्मेलन में संगठन की नीतियों और आगामी रणनीतियों पर चर्चा की गई।
वहीं ज्वालामुखी में भी “सक्रिय सदस्य सम्मेलन” का आयोजन पूर्व सांसद श्री सुरेश चंदेल की विशेष उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ठाकुर रविंदर रवि, जिला अध्यक्ष श्री अजय खट्टा समेत अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सम्मेलन में भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री श्रीकांत शर्मा ने विशेष रूप से भाग लिया। इस मौके पर सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज, विधायक श्री सुधीर शर्मा तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसके अलावा चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सम्मेलन को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने संबोधित किया और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने पार्टी की विचारधारा और आगामी चुनावी तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बातें साझा कीं।
इन सम्मेलनों के माध्यम से पार्टी संगठन ने कार्यकर्ताओं को न केवल प्रोत्साहित किया, बल्कि उन्हें आगामी चुनावों के लिए तैयार रहने का संदेश भी दिया।