Delhi

अगरबत्ती निर्माताओं से ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, साइबर क्राइम यूनिट की बड़ी सफलता

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की आउटर नॉर्थ जिला साइबर क्राइम यूनिट ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर अगरबत्ती निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल का फर्जी सप्लायर बनकर देशभर के निर्माताओं को ठग रहा था। आरोपी अब तक दिल्ली समेत आसपास के राज्यों में दो दर्जन से अधिक लोगों को ठग चुका है।

आरोपी पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर विज्ञापन या मैसेजिंग के माध्यम से अगरबत्ती निर्माताओं से संपर्क करता था और खुद को कच्चे माल का थोक सप्लायर बताता था। भरोसा दिलाने के बाद वह UPI के माध्यम से एडवांस पेमेंट लेता और फिर नकली बिल, इनवॉइस व ट्रैकिंग डिटेल्स भेज देता था। कुछ ही समय बाद वह नाम और पता बदलकर अगली ठगी की तैयारी में लग जाता था।

पुलिस ने आरोपी के पास से तीन मोबाइल फोन, 35 बैंक कार्ड (33 डेबिट और 2 क्रेडिट कार्ड), 33 चेक बुक, 17 पासबुक, 6 सिम कार्ड, एक पोर्टेबल मोबाइल प्रिंटर और 3 नकली स्टांप बरामद किए हैं। बरामद सामान यह दर्शाता है कि आरोपी एक संगठित और योजनाबद्ध तरीके से अपराध कर रहा था।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस गिरफ्तारी से साइबर ठगी के कई मामलों की परतें खुलने की संभावना है। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और पुलिस अन्य पीड़ितों की पहचान में भी जुटी है।

Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS