DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Mahashivratri

महाशिवरात्रि पर गूंजा हर-हर महादेव, गोरखपुर में शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

गोरखपुर। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जनपद के प्रमुख शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से महादेव का रुद्राभिषेक कर लोकमंगल की कामना की। मानसरोवर मंदिर, श्री श्री बाबा मुक्तीश्वरनाथ महादेव सिद्ध पीठ एवं श्री श्री महादेव झारखण्डी शिव मंदिर में भव्य पूजा-अर्चना और विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस पावन अवसर पर श्रद्धा भाव से भगवान शिव की आराधना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि आत्मशुद्धि और आध्यात्मिक जागरण का पर्व है, जो हमें भगवान शिव के आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है।

शहर के शिवालयों में ओम नमः शिवाय और हर-हर महादेव के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। भक्तों ने दूध, जल, बेलपत्र, धतूरा और फल-फूल अर्पित कर महादेव की आराधना की। जगह-जगह भंडारे एवं प्रसाद वितरण के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।