Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Madhya Pradesh

GUJRAAT/PM.गुजरात के मेहसाना जिले में तारभ वलिनाथ महादेव मंदिर का उदघाटन करते हुए जनता को संबोधित किया ,कांग्रेस अभी भी नफरत के मार्ग पर बनी हुई है|

प्रधान मंत्री नरेन्द्र  मोदी ने गुजरात के मेहसाणा जिले के तारभ में वलीनाथ महादेव मंदिर का पूजा कार्यक्रम सम्पादन  करने के पश्नचात् मंदिर का उद्घाटन किया |इसके पश्चात् उन्होंने सार्वजनिक जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस आज भी अपनी उसी नफरत की निति पर कायम है |श्री राम राम मंदिर निर्माण और उद्घाटन हो जाने के पश्चात् भी वह अब भी नफरत किराह पर ही है|अब जब देश हर विकास के कार्यों में गति कर रहा है | 

PM Modi in Gujarat:

 श्री राम मंदिर विषय पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कीकांग्रेस ने अभी भी नफरत का रस्ता नहीं छोड़ा है ,विकसित भारत के सकारात्मकता से भरे हुए माहोल में भी कांग्रेस उसी नक्रत्मकता के अन्धकार में जी रही है  पीएम मोदी ने कहा, “जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो चुका है तब भी उनके नेता (कांग्रेस) नकारात्मकता में जी रहे हैं और तब भी नफरत का रास्ता छोड़ने को तैयार नहीं हैं।”पीएम मोदी ने आगे  कहा, “ये वही लोग हैं जिन्होंने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे और उनके मंदिर के निर्माण में बाधाएं पैदा की थीं। अब जब भगवान राम के जन्मस्थान पर एक भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है, जब पूरा देश इससे खुश है, तो जो लोग नकारात्मकता में रहते हैं, वे नफरत का रास्ता नहीं छोड़ रहे हैं।” यह वह स्वर्ण काल है जब मेरे भारत देश में हर तरफ मंदिर बन रहे हैं गरीबों को घर मिल रहे हैं |

पीएम ने आठ हज़ार तीन सौ पचास  करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। श्री  राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण पत्र को  ठुकराते हुए कांग्रेस ने  यह कहा था की” यह समारोह हमारा नहीं है यह भाजपा का इवेंट है”