घाटशिला (झारखंड): घाटशिला की धरती पर आज विकास और परिवर्तन का नया संदेश गूंजा। गुड़ा बांदा स्थित बलियापोश मैदान में आयोजित भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि “जनता का विश्वास, विकास का प्रतीक है कमल फूल” — और भाजपा वही पार्टी है जो हर गांव तक सड़क, हर घर तक रोजगार और हर परिवार तक सम्मान पहुंचाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।
इस मौके पर एनडीए प्रत्याशी श्री बाबूलाल सोरेन ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि घाटशिला अब परिवर्तन की राह पर है और भाजपा के नेतृत्व में क्षेत्र के विकास की नई कहानी लिखी जाएगी।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री श्री चंपाई सोरेन, पूर्व विधायक श्री रामकुमार पहन, पूर्व प्रत्याशी श्री लखन मार्डी सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

