DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Ghatshila Assembly peaceful voting with 73.88 percent turnout

घाटशिला विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, 73.88% हुई वोटिंग

रांची, झारखंड। झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में आज मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि अपराह्न 5 बजे तक 73.88 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे, जिसके चलते कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। मतदाताओं में उत्साह देखा गया और सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।

https://youtu.be/5h5WUASNKI0

चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान प्रक्रिया के दौरान दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी। मतदान सम्पन्न होने के बाद अब सभी ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में स्ट्रॉन्ग रूम में जमा कराया जा रहा है।