DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

fashion in Bihar

बिहार में फैशन का नया दौर: परंपरा और आधुनिकता का संगम

पटना: बिहार के फैशन जगत में इन दिनों नया बदलाव देखने को मिल रहा है। पारंपरिक कारीगरी को मॉडर्न डिजाइन के साथ जोड़कर राज्य के डिजाइनर और फैशन हाउस नई पहचान बना रहे हैं। हाल ही में पटना के ज्ञान भवन में आयोजित ‘बिहार कुट्योर रनवे सीजन 3’ ने इस बदलाव को शानदार तरीके से पेश किया।

इस फैशन शो में देशभर के मशहूर डिजाइनरों ने भाग लिया, जिनमें प्रशांत मजूमदार, एकता अखौरी, मेहुल सूथार, प्रीतम पाल, निशा चौधरी और किंगशुक भादुरी शामिल थे। इस इवेंट में बिहार की समृद्ध परंपरा को आधुनिक फैशन के साथ मिलाकर नए ट्रेंड्स को पेश किया गया।

पारंपरिक वस्त्रों को मिल रही नई पहचान

बिहार के हस्तशिल्प और वस्त्र उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कई फैशन ब्रांड सामने आ रहे हैं। पटना स्थित ‘बिहार्ट’ ब्रांड राज्य की पारंपरिक कलाओं जैसे मधुबनी पेंटिंग, सुजनी कढ़ाई और भागलपुरी टसर सिल्क को प्रमोट कर रहा है। यह ब्रांड हैंडमेड प्रोडक्ट्स को फैशनेबल और आधुनिक लुक के साथ बाजार में पेश कर रहा है, जिससे स्थानीय कारीगरों को भी लाभ मिल रहा है।

फैशन इवेंट्स से बिहार को मिल रही नई पहचान

बिहार फैशन वीक और बिहार कुट्योर रनवे जैसे आयोजन राज्य के फैशन इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ये मंच स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के डिजाइनरों को अपने टैलेंट को प्रदर्शित करने का मौका देते हैं।

अगर आप बिहार के फैशन ट्रेंड्स से जुड़े रहना चाहते हैं, तो सोशल मीडिया पर ‘बिहार फैशन वीक’ और ‘बिहार कुट्योर रनवे’ को फॉलो कर सकते हैं।

📍 इंस्टाग्राम: Bihar Fashion Week
📍 इंस्टाग्राम: Bihar Couture Runway

बिहार का फैशन उद्योग अब सिर्फ पारंपरिक परिधानों तक सीमित नहीं है, बल्कि आधुनिक फैशन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है।