Tejashwi Yadav: Double engine government is doing jumlabaazi and step-motherly treatment in Bihar
पटना, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज पटना स्थित कर्पूरी सभागार में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर जनता दल (यू) के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव मंगनीलाल मंडल ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की।
मंगनीलाल मंडल का राजद में स्वागत
तेजस्वी यादव ने कहा, “श्री मंगनीलाल मंडल जी के राजद में शामिल होने से हमारी पार्टी की विचारधारा को मजबूती मिलेगी। अतिपिछड़ा समाज की समस्याओं को हम बेहतर तरीके से उठा पाएंगे।”
मंडल ने जदयू को छोड़ने के पीछे सामाजिक न्याय के प्रति पार्टी की उदासीनता को कारण बताया। उन्होंने कहा, “जदयू में अतिपिछड़ा और दलित वर्ग की उपेक्षा हो रही है। राजद ही वह मंच है जो सामाजिक न्याय को प्राथमिकता देता है।”
डबल इंजन सरकार पर हमला
तेजस्वी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर महापुरुषों के योगदान का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “आरएसएस और भाजपा पिछड़ों और दलितों के योगदान को नजरअंदाज कर रही है।”
उन्होंने डबल इंजन सरकार को ‘जुमलाबाज’ बताते हुए कहा, “बिहार में 20 वर्षों से एनडीए सरकार है, लेकिन विकास कार्यों की कोई ठोस उपलब्धि नहीं है। विशेष राज्य का दर्जा आज भी सपना बना हुआ है।”
जातीय गणना और आरक्षण का मुद्दा
तेजस्वी यादव ने बिहार में जातीय गणना कराने और 65% आरक्षण व्यवस्था लागू करने का दावा किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने इसे नौवीं अनुसूची में शामिल नहीं किया, जिससे दलितों और पिछड़ों का नुकसान हुआ।
महागठबंधन सरकार की योजनाएं
“हमारी सरकार बनने पर माई-बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह और 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।”
सामाजिक सुरक्षा पेंशन और दिव्यांग पेंशन को 1500 रुपये तक बढ़ाने का वादा किया।
रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, “महागठबंधन सरकार ने पहले भी 5 लाख नौकरियां दी थीं और आगे भी यही करेंगे।”
अन्य महत्वपूर्ण बिंदु
बिहार में सबसे महंगी बिजली दर का जिक्र करते हुए उन्होंने महंगाई और भ्रष्टाचार को राज्य की बड़ी समस्याएं बताया।
“थाना, ब्लॉक और पंचायत स्तर तक भ्रष्टाचार चरम पर है,” तेजस्वी ने कहा।
राजद में शामिल होने पर मंडल का बयान
मंगनीलाल मंडल ने कहा, “लालू प्रसाद जी ने सामाजिक न्याय की धारा को मजबूत किया है। उनके नेतृत्व में गरीबों को आवाज मिली। जदयू में अब ऐसी कोई सोच नहीं बची है।”
समारोह में मौजूद प्रमुख नेता
इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, मुख्य प्रवक्ता प्रो. मनोज कुमार झा, सांसद संजय यादव, भोला यादव और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
निष्कर्ष यह संवाददाता सम्मेलन महागठबंधन सरकार के विजन और योजनाओं को पेश करने के साथ-साथ डबल इंजन सरकार की आलोचना पर केंद्रित रहा। मंगनीलाल मंडल के राजद में शामिल होने को पार्टी ने सामाजिक न्याय के लिए एक मजबूत कदम बताया।