आराभोजपुर। बस स्टैंड से जुड़े हुए व्यवसायियों की एक बैठक बस स्टैंड रोड उत्सव भवन में आयोजित की गई।
जिसमें पिछले दिनों किराना व्यवसाई महेंद्र प्रसाद के साथ हुई लूटपाट और बस स्टैंड के इलाके में बढ़ रहे अपराध के सवाल पर चर्चा की गई और आने वाले दिनों में व्यवसाय संगठन का निर्माण कर भोजपुर एसपी से मिलकर बढ़ते अपराध और वयवासियों की सुरक्षा, व्यवसायई को हथियार का लाइसेंस देने बस स्टैंड में पुलिस पिकेट की स्थापना संबंधी सवाल पर चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में भाकपा माले के नगर सचिव दिलराज प्रीतम, अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी, गोपाल प्रसाद, दीना ,बबलू गुप्ता, राजेश सिंह, नवीन कुमार, संजय सिंह, राजेश सिंह, रंजीत गुप्ता सहित दर्जनों वासियों ने अपनी बात को रख कर अपराध के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान किया है।