इस प्रदर्शन की अध्यक्षता भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी व संचालन अजय राम द्वारा किया गया।
प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि नीतीश मोदी की सरकार बाढ पीड़ितो के प्रति असंवेदनशील है यही कारण है कि सरकार बाढ क्षेत्र घोषित करने मे आनाकानी कर रही है। किसानो व बटाईदार किसानो को फसल छति का मुआवजा दी जाये। वही भाकपा माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य राजु यादव ने कहा कि स्थानीय सांसद लापता है बाढ का पानी कम होने पर एक झलक दिखा कर फिर लापता है।वही प्रदर्शन को संबोधित करते हुए तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि सरकार आज अपनी कुर्सी का खेल खेलने मे मगन है उन्हे बाढ पीड़ितो से कोई लेना-देना नही है ।
भाकपा माले का एक प्रतिनिधि मंडल सदर एस डी ओ से वार्ता की गई वार्ता में एसडीओ द्वारा स्वीकार किया गया कि बाढ क्षेत्र घोषित किया जाएगा। ततपश्चात प्रदर्शन कार्यक्रम को समाप्त किया गया।
इस प्रदर्शन में सामिल प्रमुख लोगो मे केन्द्रीय कमेटी सदस्य मनोज मंजिल, दिलराज प्रीतम, हरेन्द्र सिंह, नंद जी, हरेराम सिंह, जनार्दन गोन्ड, रमाशंकर पासवान, सुरेंद्र पासवान, संगीता सिंह सोभा मंडल, सहित कई अन्य लोग शामिल थे।