DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

dntv.co.in_बाबरी मस्जिद विध्वंस के दोषियों को सजा की मांग पर साम्प्रदायिकता विरोधी मार्च — भाकपा माले/ बाबरी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पुनर्मूल्यांकन करो — इंसाफ मंच*

Dainik News Television_
आरा/भोजपुर। आज भाकपा माले कार्यालय बस स्टैंड से साम्प्रदायिकता विरोधी मार्च इंसाफ मंच के बैनर तले निकाला गया।  मार्च बाबरी मस्जिद विध्वंस के सभी दोषियों को सजा दिलाने, बाबरी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पुर्नमूल्यांकन करने, महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देश भक्त कहने वाले साक्षी महाराज, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जेल मे डालने व इनकी संसद सदस्यता रद्द करने की मांग पर निकाला गया। इस मार्च का नेतृत्व भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, इंसाफ मंच के बिहार राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी द्वारा किया गया।

साम्प्रदायिकता विरोधी मार्च न्याय की मांग पर माले कार्यालय से निकल कर बस स्टैंड, शिवगंज, डाबर गली, गोपाली चौक, धर्मन चौक, टाउन थाना, कचहरी होते हुए बीर कुअर सिंह स्टेडियम के गेट के पास पहुंच कर सभा मे तब्दील हो गया।

सभा को संबोधित करते हुए तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि  6 दिसंबर  1992 को उन्मादी साम्प्रदायिक तत्वो द्वारा किये गए बाबरी मस्जिद विध्वंस और उसके बाद के घटनाक्रम से भारत की गंगा -जमुनी तहजीब एंव धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक राज्य की नींव पर गहरी चोट पहुंची है। देश को उन्मादी माहौल मे ढकेल दिया गया।

वही इंसाफ मंच के बिहार राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि पिछले  9 नवम्बर  19 को बाबरी मस्जिद की भूमी के मालिकाना मुकदमे का फैसला सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सुनाया गया है जिसमे स्पष्ट कहा गया है कि बाबरी मस्जिद विध्वंस एक गैरकानूनी व आपराधिक काम था। इसलिए हम कहना चाहते है कि बाबरी मस्जिद विध्वंस के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इंसाफ मंच के नेता ने पुरजोर आवाज मे कहा कि बाबरी मस्जिद के मालिकाना मुकदमे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पुनर्मूल्यांकन हो व ऐपवा नेत्री ईन्दू सिंह द्वारा कहा गया कि महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गौडस को देश भक्त कहने वाले साक्षी महाराज व प्रज्ञा सिंह ठाकुर के संसद सदस्यता रद्द की जाय उन्हे सजा दी जाए।

इस कार्यक्रम मे सामिल प्रमुख लोगो मे राज्य कमिटी सदस्य अजीत कुशवाहा, पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह, शोभामंडल, जीतन चौधरी, पप्पू कुमार, रंजन कुमार, इंसाफ मंच के नेता अजय राम, सत्यदेव कुमार, शाहनवाज खां, नवीन, मदन सिंह, मो. मनीर, सहित कई अन्य को देखा गया।