Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

dntv.co.in स्नातकोत्तर के विधार्थियों के भविष्य के साथ खेल रही है विश्वविद्यालय:-गांगुली यादव।

आरा/भोजपुर। छात्र राजद नेता गांगुली यादव ने कहाँ कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय जनवरी माह मे नामांकन, फरवरी माह में परीक्षा फार्म भरवा रही है और मार्च माह मे परीक्षा करवाना चाहती है जब विधार्थियों पढाई किये ही नही है तो परीक्षा कैसे देंगे। एक तरफ वर्ग संचालित नही कर रही है और विधार्थियों को कदाचार करने पर निष्कासित कर रही है।

 विश्वविद्यालय अपनी सत्र नियमित करने को लेकर पीजी सेमेस्टर वन SESSION:-2019-21 के सभी विधार्थियों के भविष्य के साथ खेल रही है विश्वविद्यालय एक तरफ दवा करती है कि 75प्रतिशत विधार्थियों उपस्थित नही रहेंगे तो परीक्षा फार्म भरने से वंचित कर दिया जायेगा|

 विधार्थियों के भविष्य के साथ खेलना बंद करे विश्वविद्यालय प्रबंधक नही तो आने वाले दिनों में छात्र राष्ट्रीय जनता दल इसका पुरज़ोर विरोध करेगा।।