कानून के खिलाफ चल रहे अनिश्चितकालीन धरना का समर्थन करने पहुंचे तरारी विधायक सुदामा प्रसाद व पूर्व विधायक बिजेन्द्र यादव, एम एल सी राधचरण सेठ व सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता नेता को देखा गया।
धरना को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक बिजेंद्र यादव ने
कहा कि आजादी की लड़ाई जिस तरह से हिन्दू मुसलमान मिल कर लडे थे उसी तरह हम सब
मिलकर सीएए, एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ लड रहे है । हम इस आन्दोलन का हर तरह
से खुल कर समर्थन करते है| भाजपा के खिलाफ लडने की वजह से ही लालू प्रसाद
यादव आज जेल मे बंद है|
वही धरना का समर्थन करते हुए तरारी विधायक सुदामा प्रसाद द्वारा कहा गया कि भाजपा सरकार
विभाजन कारी, संविधान विरोधी
कानून लाई है| हमे इसे वापस लेने तक आन्दोलन को चलाना है सीएए, एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ बिहार
विधानसभा मे प्रस्ताव पास कराने की मांग पर 25 फरवरी के विधान सभा मार्च मे चलने का आह्वान किया गया| व ऐपवा नेत्री शोभा मंडल द्वारा कहा गया कि आज इस काला कानून के खिलाफ हम सभी महिला बहने लड रही है साथ ही कहा कि मोदी जी मान जाइये| सीएए, एनआरसी व एनपीआर को वापस लेलिजिये, हमारी आजादी को लौटा दिजिये|