DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

dntv.co.in प्लास्टर करने का रट लगा रहा 55 वर्षीय असहयाय मरीज|

आरा / भोजपुर |  सदर अस्पताल परिसर वार्ड के दरवाजे पर तीन दिनो से बिलबिला रहे 55वर्षीय असहयाय मरीज जो चलने-फिरने में असमर्थ है|  और वो सिर्फ प्लास्टर करने का रट लगा रहे है| 

 बिते दिनो शाम मदर टेरेसा सेवा कर्मी के संस्थापक,  महासचिव अमरदीप कुमार जय उर्फ अमरदीप कुशवाहा अपने सहयोगियो संग सदर अस्पताल में सर्वप्रथम पूर्जा कटवा कर डाक्टर को दिखाया व सुई दिलवाई और एक्सरे के साथ अन्य जांच लिखवाकर ईमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराकर ही अभी घर को रवाना हुये ये

लावारिस असहयाय मरीज को जिसका कमर का केलूह टूत गया जिसको सदर अस्पताल के डा. ने पिएमसीएच पटना रेफर कर दिये, लेकिन टीम मदर टेरेसा सेवा कर्मी भोजपुर आरा के संस्थापक महासचिव अमरदीप कुमार जय के आग्रह पर सदर अस्पताल आरा में भर्ती कर लिए इसके पूर्व टीम मदर टेरेसा सेवा कर्मी लोगो नें रोगी को नहलाया और कपड़ा भी बदलावा साथ ही बल्टी-मग और साबुन-शैम्पू के साथ ठंडा तेल देकर पूरे बदन में मालिश कारवाया गया|