Categories: Bihar

DNtv. हर साल के भाती इस साल भी लाइट एन्ड साउंड पर आधारित दुर्गा मईया का कलस स्थापना किया गया।

आरा/भोजपुर। 29 सितम्बर दसहरा का पहला दिन एकम है  और हथिया नक्षत्र के दूसरे दिन, चढ़ते मूसला धार बारिश के बीच “बड़ी माँ” श्री दुर्गा कला मंदिर, नाला मोर्ड पर माँ दुर्गे के भक्तों द्वारा आज कलस का स्थापना किया गया।
स्थापना में  हर साल के भाती इस बार भी माँ दुर्गा के आशिर्वाद से  लगातार हो रहे बारिश और बढ़ते बाढ़ के प्रकोप का भी प्रभाव, भक्तों का श्रद्धा भक्ति को मुरझाने नही दिया। माँ के भक्तों का हर्षोल्लास से आरती के उपरांत खूब जयकारे लगाए गए।

आरा/नगर थाना क्षेत्र नाला मोर्ड, वर्ष 1952 से लगातार माँ दुर्गा का स्थापना कई रूपो में किया जाता रहा है। इस वर्ष भी लाइट एन्ड साउंड पर आधारित स्वचलित प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बार माँ का भभ्य प्रदर्शन अध्यक्ष कालू कुमार , कोषाध्यक्ष अप्पू सिंह, सहयोग करता मंजीत कुमार, मुन्ना कुमार, जर्नल गौतम कुमार, सहित पूरे मोहल्ले वासियों सहित कई अन्य द्वारा माँ के भक्तों के दर्शन के लिए किया गया है।

Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts