DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

रोजगार नही तो सरकार नही,कार्यक्रम को लेकर युवा जाप ने किया नुकड़ सभा व युवाओं की रोजगार के लिए कल पूरे बिहार में प्रदर्शन का किया गया एलान |

आरा /भोजपुर| जन अधिकार युवा परिषद द्वारा कल जिला मुख्यालय पर हो रहे  रोजगार नहीं तो सरकार नहीं कार्यक्रम के तहत आरा के विभिन्न चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभा किया गया ।इस नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता युवा परिषद के जिला अध्यक्ष रघुपति यादव ने किया तथा संचालन छात्र जिला अध्यक्ष रितेश कुमार ने किया ।सभा की अध्यक्षता कर रहे युवा जिला अध्यक्ष रघुपति यादव ने इस बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जाती पार्टी से उठकर शामिल होने का विशेष आह्वान किया है।

नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि यह सरकार युवाओं को रोजगार की बात नहीं कर कर आरक्षण गाय और राम मंदिर जैसे मुद्दों को भटका रही है,युवाओं की रोजगार के लिए कल पूरे बिहार में प्रदर्शन किया जाएगा।

नुकड़ सभा मे उपस्थित प्रदेश सचिव दिलीप सिंह,जिलाध्यक्ष डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, अविनाश उर्फ लडू यादव, सुजीत कुशवाहा,परवेज आलम,राजेंद्र राम,एहरार,संतोष कुमार,मनोज यादव,सोनू, दिनेश पंडित,ओमप्रकाश रजक, सहित दर्जनों जाप कार्यकर्ता मौजूद थे।